VIDEO: रामनगर के इस ATM से कैश के बदले निकले सांप के बच्चे, मौके पर मची अफरा-तफरी

Advertisement

रामनगर: आपने एटीएम से कैश निकलते तो लाखों बार देखा होगा, क्या हो जब एटीएम से पैसों की जगह सांप निकल आए. जी हां इसी प्रकार का मामला मंगलवार को रामनगर में सामने आया है. जहां एटीएम मशीन से कैश की जगह सांप के बच्चे निकल रहे थे.

देखें पूरा वीडियो

यह पूरा मामला मंगलवार की शाम का है, जब रामनगर में कोसी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के एटीएम में सांप निकलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड नरेश डालाकोटी ने बताया कि कुछ लोग मंगलवार की शाम एटीएम में कैश निकालने आए थे. जैसे ही एक व्यक्ति ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला तभी मशीन के निचले हिस्से में उसे एक सांप दिखाई दिया. इसके बाद वह घबरा गया.

सांप देखने के बाद व्यक्ति घबराकर एटीएम से बाहर आ गया और उसने इसकी सूचना गार्ड को दी थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. स्टेट बैंक ब्रांच के अंदर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.

एटीएम में मिले 10 सांप के बच्चे

सूचना मिलने पर सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे. उन्होंने एटीएम के अंदर जब छानबीन शुरू करी तो एटीएम के अंदर भारी मात्रा में सांप के बच्चे मिले. कश्यप ने बताया कि मौके से कड़ी मशक्कत के बाद 10 सांप के बच्चे रेस्क्यू का सुरक्षित पकड़ लिया है, जबकि 2 सांप के बच्चे एटीएम से बाहर निकल गए. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सांप के बच्चे काफी विषैले हैं. वहीं घटना के बाद बैंक के अधिकारियों ने किसी अनहोनी की घटना को मददेनजर रखते हुए एटीएम को फिलहाल कुछ देर के लिए बंद कर ताला लगा दिया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleUPSC Result: बागेश्वर की बेटी ने रच दिया इतिहास, जिले की पहली IAS बनकर पूरा किया पिता का सपना
Next articleकहीं आपके नाम और फोटो का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ग्राफिक एरा की बनाई फर्जी वेबसाइट, अपलोड की अश्लील‌ वीडियो