कहीं आपके नाम और फोटो का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ग्राफिक एरा की बनाई फर्जी वेबसाइट, अपलोड की अश्लील‌ वीडियो

Advertisement

देहरादून: शहर के प्रसिद्ध कॉलेज ग्राफिक एरा की फर्जी वेबसाइट बनाने की खबर सामने आई है. यहां ग्राफिक एरा के नाम और फोटो को इस्तेमाल कर फर्जी वेबसाइट बनाई गई और उसमे अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं. इसमे कॉलेज के भी कुछ लोगों का नाम इस्तेमाल भी किया गया है. मामले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

जब इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को हुई तो अज्ञात के विरुद्ध क्लेमेंट टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के अनुसार, ग्राफिक एरा के कूट रचित दस्तावेजों के जरिए कॉलेज का नाम और फोटो का कुछ असामाजिक तत्व ने उपयोग किया और अश्लील‌ फोटो डालकर कॉलेज की छवि‌ खराब की गई. एसपी सिटी ने‌ बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की फिराक खोज रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी हो गई है.

Previous articleVIDEO: रामनगर के इस ATM से कैश के बदले निकले सांप के बच्चे, मौके पर मची अफरा-तफरी
Next articleशादी समारोह में जमकर चले लाठी-डंडे और बेल्ट, आधा दर्जन लोग घायल मारपीट का VIDEO वायरल