चारधाम यात्रा: स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे सवाल, अब तक आठ श्रद्धालु गंवा चुके हैं अपनी जान

Advertisement

देहरादून: चारधाम यात्रा को शुरू हुए महज पांच ही दिन हुए हैं. लेकिन, अब तक यहां आठ श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं. जहां एक तरफ लगातार मॉकड्रिल्स का आयोजन कर स्वास्थ विभाग अपनी तयारिओं को पूरा बता रहा है. वहीं दूसरी ओर आठ लोगों की जान हार्ट अटैक की वजह से जा चुकी है. जबकि एक व्यक्ति की मौत पहाड़ी से नीचे गिरने से हुई है.

दरअसल चारधाम 10 से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण अक्सर बाहरी राज्यों से आने वाले लोग खुद को इस वातावरण में ढाल नहीं पाते. इस वजह से तबियत बिगड़ने के कारण कई बार यात्रियों की मौत भी हो जाती है. इतने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उम्रदराज लोगों के लिए भी यह यात्रा कर पाना बेहद कठिन साबित होता है.

आठ लोगों की मौत से उठ रही स्वास्थ्य विभाग पर उंगली

यहां केवल पांच दिनों में ही आठ यात्रियों की मौत होने के कारण स्वास्थ विभाग पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि स्वास्थ सचिव डॉ आर राजेश कुमार के अनुसार विभाग ने चारधाम यात्रा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. हेल्थ एटीएम भी कई जगहों पर लगाए गए हैं. इन एटीएम में यात्री कई मेडिकल टेस्ट करवा सकते हैं. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग की ओर से चारधाम में आ रहे यात्रियों से यह अपील भी की जा रही है कि सभी मेडिकल टेस्ट करवाने और पूरी तरह स्वस्थ पाए जानें के पश्चात ही चारधाम यात्रा शुरू करें.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2017 में यात्रा के दौरान 112 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 2018 यात्रा सीजन के दौरान 102 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी. 2019 में 90 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी. बता दें कि वर्ष 2020 और 2021 में, कोविड प्रतिबंधों के कारण यात्रा को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया गया था. हालांकि, वर्ष 2022 में 200 से अधिक तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार: विदाउट टिकट वाइल्डलाइफ सफारी, आवासीय ऐरिया में आए ये खुंखार शिकारी, देखें वायरल VIDEO
Next articleबड़ी खबर: उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिल तीन नए जज, आज ली शपथ