हरिद्वार: इंफॉर्मेशन सेल पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त, अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए यह निर्देश

Advertisement

हरिद्वार: शहर के नगर निगम के इंफॉर्मेशन सेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट यहां का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उनके यहां पहुंचने पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने यहां पहुंच कर अधिकारियों और कर्मचारियों को कई सारे निर्देश भी दिए.

दरअसल शनिवार को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट सूचना प्राप्त करने के लिए मांगे गए आवेदन पत्रों और सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्थाओं दुरुस्त करने के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरा उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सही वक्त पर जानकारी देने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि सभी लोक सूचना अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाओं को तय समय के भीतर उपलब्ध कराएं.

Previous articleचौबटिया गार्डन को बनाया जा रहा एक्सीलेंस सेंटर, किसानों की राय लेने पहुंचे नीदरलैंड के वैज्ञानिक
Next articleVideo: झाड़ियों में फंसी मिली मादा गुलदार, रेस्क्यू ऑपरेशन ने बचा ली जान