देश के पहले पशुपतिनाथ मंदिर का होने जा रहा शिलान्यास, अब चारधाम यात्रा के बाद UK में ही होंगे दर्शन

Advertisement

कोटद्वार: भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन का पैतृक गांव सैंण (बिरमोली) को पांचवे तीर्थ के तौर पर स्थापित करने की कवायद प्रारंभ हो गई है. इस कड़ी में आज इसी गांव में देश के पहले पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्य किया जा रहा है.

राज्य के सैंण में पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना का आग्रह डॉ. हरिवंशराय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान ने किया था. इसकी शुरुआत नेपाल में पशुपति क्षेत्र विकास कोष से वार्ता के दौरान हुई थी.

प्रतिष्ठान के संस्थापक निवृत्ति तुकाराम यादव बताते हैं कि शास्त्रों के मुताबिक उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बाद पशुपति नाथ की यात्रा करना भी आवश्यक है. लेकिन, पशुपतिनाथ के नेपाल में होने की वजह से चारधाम यात्रा के बाद उनके दर्शन नहीं हो पाते हैं. इस स्थिति में प्रतिष्ठान ने सीडीएस रावत के गांव को पांचवे तीर्थ के तौर पर विकसित करने के लिए इस गांव में पशुपतिनाथ मंदिर बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि गांव में सीडीएस रावत की भव्य प्रतिमा की भी स्थापना की जाएगी. इसका भी शिलान्यास आज ही होगा.

आपकों बता दें कि यह प्रतिष्ठान सीडीएस बिपिन रावत के जाने के बाद उनके पैतृक गांव में उनकी यादों को संजोने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. प्रतिष्ठान ने अभी तक गांव और आस-पास के इलाकों में ग्रामीणों की आर्थिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई प्रयास किए है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: चारधाम यात्रा पर अब खाद्य पदार्थों की मोबाइल लैब से की जाएगी जांच, मिलावट पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Next articleउत्तराखंड हाईकोर्ट: हिंदू युवती को मिली पिरान कलियर में इबादत करने की मंजूरी, हरिद्वार पुलिस को दिए ये निर्देश, जानें पूरा मामला