गोपेश्वर: उत्तराखंड में बदलते मौसम के चलते श्रद्धालुओं को लगातार मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. आज सुबह की हेमकुंड साहिब यात्रा रास्ते पर अटलाकोटी के पास हिमखंड आने से काफी प्रभावित हुई है. इसके चलते यह यात्रा दो घंटे तक रोक दी गई थी. मार्ग पर हिमखंड को हटाने के बाद घांघरिया से श्रद्धालुओं को अब भेज दिया गया है.
मौसम खुलने के बाद हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा चरम पर पहुंचने लगी है. रविवार को लगभग 17 सौ तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा करने पहुंचे थे. अटलाकुड़ी ग्लेशियर से हेमकुंड साहिब तक तीन किनोमीट क्षेत्र में बर्फ के बीत श्रद्धालु एक दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ रहे हैं.
हेमकुंड साहिब के लिए तड़के से ही घांघरिया से यात्रियों को रवाना कर दिया गया था. इस दौरान अटलाकोटी से आगे एसडीआरएफ की मौजूदगी में यात्रियों ने आवाजाही की. हेमकुंड साहिब में इस साल मौसम के खराब होने के बाद सीधे बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी यात्रियों में तीर्थयात्रा को लेकर उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन तक मौसम खराब होने के बाद रविवार को मौसम खुलते ही हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ गई है.