देहरादून: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा शख्स, देखें पूरा VIDEO

Advertisement

देहरादून: शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में कई दिनों से लगातार छात्रों की ओर से छात्रसंघ चुनाव करना की मांग उठ रही है. इसके लिए पिछले कुछ दिनों से छात्र लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इस बीच कई प्रयासों के बाद भी चुनाव नहीं होने पर परेशान हो कर एक छात्र आज टावर पर चढ़ गया. छात्र की इन हरकतों को देख कर पुलिस और कॉलेज प्रशासन के हाथ-पैर कांप गए. यह घटना आज यानी बुधवार की ही है. फिलहाल उसे नीचे उतारने का प्रयत्न किया जा रहा है.

आपकों बता दें कि कॉलेज में लगातार छात्र संघ चुनाव को लेकर भूख हड़ताल जारी है. मंगलवार को भी यहां हड़ताल के दौरान छात्र अमन भटनागर की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे जिल चिकित्सालय भेजा गया. वहीं दूसरे छात्र अब भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

छात्र संघर्ष समिति द्वारा शनिवार से कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए भूख हड़ताल शुरू की गई है. उनका कहना है कि जब तक छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की जाएगी. तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. छात्रों के इतना जूझने के बाद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी भी छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleUttarakhand Foundation Day 2022: साल 1897 से राज्य में उठी थी आजादी की आग, जानें इसका पूरा इतिहास
Next articleUttarakhand Foundation Day 2022: साल 1897 से राज्य में उठी थी आजादी की आग, जानें इसका पूरा इतिहास