उत्तराखंड हादसा: गहरी खाई में पलटी बस, कंडक्टर सहित 10 महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत, कई घायल

Advertisement

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे से दौरान बस में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

हरिद्वार के चंडी चौकी के पास बुधवार सुबह एक बस के सड़क से नीचे जा गिरी. इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है.

एसडीआरएफ ने बताया कि हरिद्वार में चंडी चौक के पास नजीबाबाद रोड पर बस दुर्घटना हो गई है. बस अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 20 मीटर नीचे जा गिरी. उन्होंने बताया कि उस वक्त बस में कुल 41 लोग सवार थे. इनमें से बस कंडक्टर और 10 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleUKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में इन 64 पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन
Next articleउत्तराखंड: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने सहित लगी इन मुद्दों पर मुंहर