UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में इन 64 पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 अधिसूचना के तहत उत्तराखंड में 64 ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों पर सरकारी नौकरियां आई हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इस ukpsc.net.in आधिकारिक वेबसाइट पर 30 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2023 हैं. अंतिम समय से पहले उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जमा कर दें.

यूकेपीएससी भर्ती से संबंधित अन्य जनकारियां जैसे आवेदन कैसे करें, परीक्षा शुल्क, आयु-सीमा और शैक्षणिक योग्यता यहां पर देख सकते हैं.

यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 के लिए इन चरणों में करें आवेदन
– पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं.
– हेम पेज पर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
– आवेदन शुल्क हो तो भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
– अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.

आवेदन शुल्क- यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन/परीक्षा शुल्क नहीं है.

आयु सीमा- यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु-सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पद के लिए आयु में छूट आधिकारिक मानदंड के अनुसार है.

शैक्षिक योग्यता- ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ड्राफ्टमैनशिप या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया- भर्ती अधिसूचना में उल्लेखित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

इन पदों में मिलने वाला वेतन- ड्राफ्ट्समैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 6 (35 हजार 400-1 लाख 12 हजार 400 रुपए) दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleराजधानी में पांच चौकी प्रभारियों सहित नौ दारोगाओं के तबादले, जानें इनके नए ठिकानें
Next articleउत्तराखंड हादसा: गहरी खाई में पलटी बस, कंडक्टर सहित 10 महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत, कई घायल