राजधानी में पांच चौकी प्रभारियों सहित नौ दारोगाओं के तबादले, जानें इनके नए ठिकानें

Advertisement

देहरादून: राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने जिले में कई चौकी इंचार्ज सहित नौ दारोगाओं के ट्रांसफर किए हैं. इसमें सहसपुर के सभावाला चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार सैनी को चार्ज से हटाकर वसंत विहार थाने भेजा गया है.

जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

  • गांधीपार्क गेट पर बेरोजगारों के पत्थरबाजी और लाठीचार्ज मामले के बाद धारा चौकी से चकराता थाने भेजे गए दारोग विवेक राखी सभावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया.
  • करनपुर चौकी इंचार विनय शर्मा को अशारोड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया.
  • बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को करनपुर चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया.
  • डोईवाला थाने के दरोगा दीपक द्विवेदी को बाईपास चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • लाखामंडल चौकी इंचार्ज निखिल देव को डालनवाला कोतवाली भेजा गया.
  • डालनवाला कोतवाली से दरोगा जसपाल गुसाईं को लाखामंडल चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया.
  • कैंट थाने के दरोगा मुकेश डिमरी को पटेलनगर कोतवाली भेजा गया है.
  • पटेलनगर कोतवाली से दरोगा देवेंद्र गुप्ता को कैंट थाने भेजा गया है.
Previous articleVIDEO: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, इलाज के दौरान युवती की मौत
Next articleUKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में इन 64 पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन