उत्तराखंड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात, 4-लेन बनाने के लिए दी 1036.23 करोड़ की मंजूरी

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात से नवाजा है. उन्होंने भानियावाला से ऋषिकेश तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए धनराशि जारी कर दी है. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने 1036.23 करोड़ की मंजूरी दी है. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री व सड़क परिवहन मंत्री को इस सौगात के लिए आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने बरेली सितारगंज हाईवे के सुधार को लेकर जाहिर किया है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित कर रहा है.

बता दें कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर भानिवाला से लेकर ऋषिकेश तक 20.6 किमी सड़क सभी टू-लेन है. इस पूरी सड़क पर सात मोड़ जैसे डेंजर जोन भी हैं. रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच हाथियों का भय भी बना रहता है. यहां हाथियों की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.

इसे देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस पूरी सड़क को फोरलेन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVIDEO: ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा चट्टानों का जलजला, चपेट में आए बाईक सवार की मौत, यातायात ठप
Next articleदेहरादून: CBI जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों युवा, पुलिस के फूले हाथ-पाँव