बद्रीनाथ धाम रंगा देश भक्ति के रंग में : वीडियो देखें

Advertisement

चमोली : जिला जंहा आजादी के 75वें वर्ष के जश्न में डूबा हुआ है। वंही हिन्दू धर्म में भू-बैकुंठ माने जाने वाला बद्रीनाथ धाम भी देशभक्ति के रंग से सरोबार है। जंहा धाम में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, वंही बीकेटीसी ने धाम के सिंह द्वार की तिरंगे के रंगों से प्रकाशमान कर इस पर्व को रोचक और आनन्दमय कर दिया है।

Previous articleएसडीआरएफ के सहायक सेनानायक होंगे प्रेजिडेंट मेडल से सम्मानित
Next articleविभाग ने नहीं कि नाली साफ, व्यापारियों ने किया श्रमदान