देहरादून: धामी सरकार ने उत्तराखंड की जनता को एक कीमती तोहफा दिया है. इसके तहत लोगों को अब मकान का नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पडे़गें. अब लोग घर बैठे-बैठे ही अपने घर का नक्शा पास करवा पाएंगे. इसके लिए धामी सरकार की ओर से एक नई स्कीम लाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक पहल की है. अक्सर ऐसा देखा जाता है की जब किसी को मकान या कोई इमारत बनानी होती है तो नक्शा पास करवाने के लिए कई मशक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, अब उत्तराखंड सरकार द्वारा का easeapp लॉन्च किया है.
यह एप उत्तराखंड के निवासियों को सहूलियत देने का काम करेगा. इस एप के माध्यम से घर बैठे ही नक्शे का मानचित्र अपलोड किया जा सकता है. इसमें दो से तीन दिन के भीतर ही मकान का नक्शा प्राप्त किया जा सकता है. सरकारी की इस पहल से कई उत्तराखंड के कई परिवारों को सहुलित होगी.