पैर फिसलने से खाई में गिरी महिला की हुई मौत

Advertisement
चमोली :  निजमुला गांव की एक महिला की घास काटते हुए खाई में गिरने से मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार, निजमुला गांव की 45 वर्षीय देवेश्वरी देवी सोमवार को सुबह अकेले ही जंगल में घास लेने गयी थी। जंगल में घास काटने के दौरान अचानक पांव फिसलने के कारण वह गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। शाम को गांव की एक महिला दूध लेने देवेश्वरी के घर गई, तो घर पर ताला लगा था। ग्रामीण उसकी ढूंढखोज में जंगल में गए। रात करीब ग्यारह बजे खाई में उसका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों के अनुसार, महिला की पांव फिसलने से मौत हुई है। ग्रामीणों नेे बताया की देवेश्वरी घर में अकेले रहती थी। उसके पति की मौत पूर्व में हो हो चुकी थी। जबकि उसके दो बेटे हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
Previous articleजुलाई माह तक सड़क सुरक्षा के अभियोग में 1831 हुए चालान
Next articleरेलवे लाइन प्रभावितों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन