उत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट, गर्मी के बाद अब बारिश के आसार, ‘यलो अलर्ट जारी’

Advertisement

देहरादून: राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. पूरे उत्तराखंड में बरसात के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है कि आने वाले 24 घंटों में बारिश के चलते तापमान में कुछ राहत देखने को मिल सकती है. हालांकि दो दिन बाद प्रदेश मौसम सामान्य रहने के आसार जताए है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है. इससे लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

आपको बता दें कि मौसम में इस तरह का बदलाव बहुत ज्यादा देखने मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच में भी उत्तराखंड में नाम मात्र की बर्फबारी हुई. इसके कारण पर्यटन के कारोबार में भी गिरावट देखी गई. वहीं मार्च और अप्रैल के जितनी गर्मी इस बार फरवरी में ही पड़ गई. ऐसे में मौसम का बदलता स्वरूप हानिकारक साबित हो सकता है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखुशख़बरी: चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा, इस महीने से कर सकेंगे बुकिंग
Next articleलूटेरों के साथ छीना-झपटी में घायल भाजपा नेता की मां, हालत गंभीर