तीर्थनगरी में कल से योग महोत्सव का आगाज, जानें क्या रहेगा ख़ास?

Advertisement

ऋषिकेश: एक मार्च से तीर्थनगरी ऋषिकेश में योग महोत्सव शुरू होने जा रहा है. यह महोत्सव एक से सात मार्च तक चलेगा. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों किया जाएगा.

प्रदेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि योग साधकों के लिए सात दिन की दिनचर्या तय रहेगी और अलग-अलग विषयों पर साधकों को प्रशिक्षिण दिया जाएगा. प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस योग महोत्सव में उत्तराखंडी व्यंजनों को भी प्रमोट किया जाएगा और यहां आने वाले सभी लोग उत्तराखंडी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे.

आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से एक मार्च से ऋषिकेश में योग महोत्सव की शुरुआत होती है और अभी तक इसका काफी सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleविधानसभा भर्ती मामला: ‘आज तक मैं कोई केस नहीं हारा’ सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर उन्हें बधाई देती विधानसभा अध्यक्ष
Next articleVideo: CM धामी के दौरे के दौरान दिखाए गए काले झंडे, CBI जाँच की मांग करते कांग्रेसी गिरफ्तार