उत्तराखंड के लाल की न्यूजीलैंड में हत्या, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया था सम्मानित

उत्तराखंड के लाल की न्यूजीलैंड में हत्या
शिवम क न्यूजीलैंड में हत्या
Advertisement

रुड़की: विदेशों में पढ़ने जाना कई विद्यार्थियों का सपना होता है, जिसमें से कुछ इस सपने को पूरा करने के लिए देश से बाहर पढ़ने चले जाते हैं. लेकिन वह छात्र अगर विदेश से डिग्री के साथ नहीं बल्कि कफन से लिपटा हुआ आए तो अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उसके परिवार पर क्या बितेगी.

ऐसा ही हुआ है उत्तराखंड के शर्मा परिवार के साथ, जिस परिवार के लाल की न्यूजीलैंड में हत्या कर दी गई. शिवम के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारी चल रही है. 16 जून तक शिवम का शव भारत पहुंचने की उम्मीद है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कौन था शिवम ?

2 जुलाई 1994 को उत्तराखंड में जन्मे शिवम शर्मा की गिनती होनहार युवाओं में होती थी. उसने स्वामी राम मेडिकल विश्वविद्यालय जौलीग्रांट से बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की डिग्री ली थी. अपने बैच में शिवम टॉपर था. एक भव्य दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शिवम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था. 26 साल का ये होनहार नौजवान फिजियोथैरेपी में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड गया था, जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

बता दें कि शिवम शर्मा का परिवार हरिद्वार के रुड़की में रहता है. शिवम के पिता शैलेंद्र शर्मा बैंक में बड़े अधिकारी हैं, वहीं शिवम के दादा योगेंद्र नाथ शर्मा जाने-माने साहित्यकार हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपलायन: कोरोना ने सबको गांवों की तरफ खींचा है, लेकिन पहाड़ में अब मुश्किल है खेती
Next articleपहाड़ को पहाड़ पर ‘पहाड़’ सी उम्मीद