लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज प्रदेश में 69 नए संक्रमित

प्रतिकात्मक चित्र
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 69 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2691 पहुंच गई है. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में दो, ऊधमसिंह नगर में 11, देहरादून में आठ, हरिद्वार में 10, पौड़ी में दो, नैनीताल में 28, उत्तरकाशी में एक, बागेश्वर में छह,  टिहरी में एक संक्रमित मामला सामने आया है. ऊधमसिंह नगर में एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं, प्रदेश में अब तक 1758 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी भी 845 एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है .

Previous articleचमत्कार: बाबा रामदेव ने खोज निकाली Corona की दवा, सात दिनों में ठीक होगा मरीज
Next articleपॉलिटेक्निक बंदी क्यों : क्या सिर्फ अकुशल बेरोजगारों की भीड़ चाहती है त्रिवेंद्र सरकार ?