ऋषिकेश: आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का विश्वास जनता को दिला रही है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से निजी तौर पर मिलकर उन्हें मुफ्त बिजली देने का गारंटी कार्ड दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी कि इस रणनीति से विपक्षी खेमे में हलचल मची हुई है।
विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 5 हज़ार गारंटी कार्ड लोगों को अब तक बांटे जा चुके हैं। इस कार्य में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के कई कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पंवार कहते हैं कि हमारी पार्टी बाकी पार्टियों की तरह केवल घोषणा नहीं करती। इसी का सबूत है कि हम लोग डोर टू डोर जाकर लोगों को गारंटी कार्ड देकर आ रही हैं। इसमें हर वर्ग के लोगों को यह गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है। ऐसे समय में राहत देने के बजाय उत्तराखंड सरकार ने बिजली के दामों को बढ़ा दिया है। इसके बाद अब जनता आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रही है।
हालांकि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दे रही है। लेकिन अभी देखना होगा कि क्या उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के इस वादे पर विश्वास करके उन्हें सत्ता की कमान सौंपेंगी या फिर हर बार की तरह कमल और पंजे पर ही बटन दबाएगी।