गंगा दर्शन के लिए ऋषिकेश पहुंचे AAP प्रदेश अध्यक्ष, कहा- बीजेपी के साथ होगी कांटे की टक्कर

Advertisement

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने अपनी चहल कदमी बढ़ा दी है. इसी के चलते पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सोमवार को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा. साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. 

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होटल संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए हरिद्वार में गंगा नदी के नाम को बदलकर उसे नहर का नाम दे दिया गया है, जो बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे अपने साथियों को जागरूक करने के लिए ऋषिकेश आए हैं. इसी मुद्दे को लेकर पहाड़ में भी लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जाएगी. 

उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से त्रस्त आ चुकी है. इस बार उत्तराखंड की जनता पलके बिछाकर आम आदमी पार्टी का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों के भीतर ऋषिकेश विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में पार्टी की कार्यकारिणी तय हो जाएगी. 

वहीं अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के आखिरी दो महीने में उत्तराखंड आकर यहां की जनता से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व प्रदेश और देश दोनों जगह से खत्म हो चुका है. इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह इस बार आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

इस मौके पर अमित बिश्नोई, नवीन मोहन, आशुतोष जुगरान, राजेंद्र जुगरान, संजय सिलस्वाल, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, गणेश बिजलवान, धर्मेंद्र त्यागी, पंकज, गुरप्रीत सिंह, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, देवराज सिंह नेगी, मयंक जुगरान, गौरव कोहली आदि उपस्थित रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश के युवाओं ने की 50 किलोमीटर की साइकिल यात्रा, दिया संदेश
Next articleअतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच हुई झड़प