चुनावी सर्वे: उत्तराखंड में बीजेपी को मिल रही कांटे की टक्कर, मुख्यमंत्री के रूप में यह हैं जनता की पहली पसंद

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. इसी बीच चुनाव से पहले एबीपी सर्वे के माध्यम से उत्तराखंड की जनता का मन टटोला गया है.

70 सीटों वाली विधानसभा में एबीपी सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 30-34 सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में बीजेपी को 36-40 सीट मिलने की बात कही जा रही है. आम आदमी पार्टी के खाते में 0-2 सीट आ सकती है.

वोट शेयर की बात करें तो राज्य में कांग्रेस को 36% जबकि बीजेपी को 41% वोट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 12% जबकि अन्य के खाते में 11% वोट मिलने का अनुमान है.

सीएम का चेहरा उत्तराखंड में काफी मायने रखता है क्योंकि यहां पर कई बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदला गया है. राज्य में सीएम के रूप में कांग्रेस नेता हरीश रावत (31%) पहली पसंद है. दूसरे स्थान पर मौजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी (28%)हैं. वहीं 18 फ़ीसदी लोगों की पसंद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleइगास पर्व: गंगा घाट पर पहाड़ी लोक कलाकारों ने बांधा समां, 8 साल की बालिका ने ऋषिकेश मेयर से कही दिल की बात
Next articleमुनिकीरेती में इको पार्क बनाने को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक