ऋषिकेश: बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 18 मई को खोले जाएंगे. वहीं शिवरात्रि (11 मार्च) को केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख तय होगी. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर साल अक्षय तृतीया पर खुलते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 14 मई को है.
बसंत पंचमी पर नरेंद्र नगर स्थित राज घराने के तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा पूरे विधि-विधान और पूजा पाठ के साथ की. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा नरेंद्र नगर राज महल से टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह ने की है.
बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मार्च की ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे. 29 अप्रैल को नरेन्द्रनगर राजदरबार से तेलकलश(गाडू घड़ा) यात्रा शुरू होगी.
बता दें कि 19 नवंबर को शीतकाल में बदरीनाथ के कपाट बंद हुए थे. हर साल सर्दियों के मौसम में भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
कार्यक्रम में महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, राजगुरु माधव प्रसाद नोटियाल, स्वस्तिक नोटियाल के साथ ही देवस्थानम् बोर्ड के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.