महत्वपूर्ण: कल से 2 दिन बैंकों की रहेगी हड़ताल, जानिए वजह

Advertisement

देहरादून: कल से यानी 15 और 16 मार्च 2021 को देश के सरकारी और ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे। सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी यूनियन ने 15 और 16 मार्च को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल बुलाई है।

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में बैंकों के कई संगठनों के कर्मचारियों और अधिकारियों शुक्रवार को नारेबाजी की थी और हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. देश में दस लाख बैंक कर्मचारी पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे है और 15 -16 मार्च को 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आहृवान किया है. 

9 संगठन होंगे शामिल

हड़ताल में पांच कर्मचारी तथा चार अधिकारी संगठन शामिल हो रहे हैं। जिनमें ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज कनफेडरेशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स तथा चार अधिकारी संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कनफेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर हड़ताल में शामिल हैं. 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश होटल व्यवसायियों के लिए खुशखबरी, मिल सकती है बड़ी राहत
Next articleलोककथा: एक सुंदर कन्या मरने के बाद बनी यह फूल, जिसके बाद हुई फूलदेई पर्व की शुरुआत