उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा क्षेत्र से BJP इनको दे सकती है टिकट, वरिष्ठ नेता होंगे पहली प्राथमिकता !

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां उतराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर सियासी गणित बिठाने में जुट गई है. इसके चलते बीजेपी में भी प्रत्याशियों की फ़ेहरिस्त बनायी जा रही है. इसी क्रम में टिहरी लोक सभा सीट से वरिष्ठ BJP नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल का नाम भी सामने आ रहा है.

टिहरी लोक सभा की बात करें तो इस सीट पर पिछले लंबे समय से राजशाही परिवार का ही वर्चस्व रहा है, लेकिन अब क़यास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का टिकट इस बार BJP आलाकमान काट सकता है. उनकी बढ़ती उम्र और जनता से उनकी संवादहीनता इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है.

इन नामों पर है चर्चा

जिसके बाद अब BJP के भीतर टिहरी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की दावेदारी शुरू हो गई है. इस क्रम में वीरेंद्र दत्त सेमवाल, सोना सजवाण, नेहा जोशी, लाखी राम जोशी, आदित्य कोठारी और राम प्रकाश पैन्युली का नाम सामने आ रहा है.

वरिष्ठ BJP नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल दौड़ में आगे

हालांकि आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और समाज सेवी वीरेंद्र दत्त सेमवाल अपने सामाजिक कार्यों के चलते मीडिया में छाए हुए हैं. वहीं टिहरी लोकसभा की लगभग सभी विधानसभाओं में उनके बैनर और पोस्टर भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

जिसके बाद अब उत्तराखंड के राजनैतिक पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि संभव है कि विरेन्द्र दत्त सेमवाल को संघ और पार्टी से की तरफ़ से इशारा मिल चुका है. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा टिहरी लोक सभा क्षेत्र से किसे प्रत्याशी के रूप में जनता की सेवा का मौक़ा देती है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजल्द उत्तराखंड आयेंगे राहुल गांधी, बेरोज़गार संघ और युवाओं से करेंगे मुलाक़ात!
Next articleउत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की यूसीसी की तारीफ