CBSE 2021: 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई रद्द, 12वीं की परीक्षा टली

Advertisement

इस साल बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे छात्र छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

अब 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. परीक्षाओं की शुरुआत से पहले कम से कम 15 दिन पहले बता दिया जाएगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना सामान्य होने के बाद वह परीक्षा दे सकता है”.

गौरतलब है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है. बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलनी थी. वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित करने का एलान किया गया था.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखतरनाक: कुंभ में काल को न्योता दे रहा ऋषिकेश का यह घाट, किसकी लापरवाही?
Next articleबड़ा फैसला: उत्तराखंड में लगा नाइट कर्फ्यू, सभी कोचिंग संस्थान भी बंद