उत्तराखंड: उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में फटा बादल, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है. हालांकि अब तक बादल फटने के बाद नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. मंगलवार सुबह ही नुकसान का पता लग पाएगा.

रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों में बादल फटने की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों से फ़ोन पर जानकारी ली. उन्हें प्रभावितों को तुरंत राहत और सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं.

दोनों जिलाधिकारी को स्थिति पर लगातार नज़र रखने को कहा गया है. लोक निर्माण विभाग, एनएच व बीआरओ को आदेश दिए गए हैं कि जो मार्ग बंद हो गए हों उन्हें तत्काल खुलवाया जाये ताकि जनता को परेशानी न हो.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजीत गए जीना: सल्ट उपचुनाव में खिला कमल, इतने वोट से पीछे रह गई ‘गांव की चेली’
Next article7 दिनों के लिए उत्तराखंड में लगा कोविड कर्फ्यू, सिर्फ एक दिन ही खुलेगी राशन की दुकानें