Advertisement
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है. हालांकि अब तक बादल फटने के बाद नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. मंगलवार सुबह ही नुकसान का पता लग पाएगा.
रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों में बादल फटने की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों से फ़ोन पर जानकारी ली. उन्हें प्रभावितों को तुरंत राहत और सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं.
दोनों जिलाधिकारी को स्थिति पर लगातार नज़र रखने को कहा गया है. लोक निर्माण विभाग, एनएच व बीआरओ को आदेश दिए गए हैं कि जो मार्ग बंद हो गए हों उन्हें तत्काल खुलवाया जाये ताकि जनता को परेशानी न हो.