सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को मिला विजय पंवार का साथ, कोचिंग संस्थानों में मिलेगी 50 फ़ीसदी रियायत

Advertisement

ऋषिकेश: सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार के नेतृत्व और आग्रह पर शहर के कुछ शिक्षण संस्थानों ने एक अनूठी पहल शुरू की है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को (निम्न आय वर्ग) को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगने वाले कोचिंग संस्थानों की फीस में 50% छूट देने की घोषणा विजय पंवार की है।

चुनावी साल होने के कारण इस समय उत्तराखंड में बंपर भर्तियां निकली हुई है। यही कारण है कि लंबे समय से सरकारी भर्तियों के इंतजार में बैठे युवा तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या कोचिंग संस्थाओं की महंगी फीस की आ रही है। कई होनहार युवा धन की कमी के कारण सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।

इसी समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय पंवार ने अनोखी पहल शुरू की है। विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र के सभी युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान ज्वाइन करना चाहते हैं, विजय पंवार द्वारा ऐसे छात्र छात्राओं को फीस में 50 फ़ीसदी छूट देने का वादा किया गया है।

इस सराहनीय कार्य में ऋषिकेश के कई कोचिंग संस्थाओं ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। जिसमें मुख्य रूप से एलियॉन्स एकेडमी, स्टडी पॉइंट, विजय कोंचिंग संस्थान, सिलस्वाल एजुकेशन जोन आदि शामिल हैं।

इन संस्थानों में छात्र छात्राओं को सिविल सर्विसेज, यूकेपीएससी, ग्रुप सी, एसएससी, एनडीए, इंटरव्यू प्रिपरेशन, ग्रुप डिस्कशन आदि की तैयारियां करवाई जाएंगी।

सामाजिक कार्यकर्ता और आप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की माली हालत खराब हो गई है, जिस कारण लोग अपने बच्चों को कोचिंग संस्थानों में पढ़ाना तो दूर कॉलेज और स्कूल तक की फीस नहीं भर पा रहे हैं। सरकार ने अधिकतर भर्तियां भी इसी दौरान निकाली हैं, बच्चों को पढ़ाई करने में कोई दिक्कत ना हो यही सोच कर मैंने यह निर्णय लिया है।

विजय पंवार ने कहा कि इस अभियान में जितने भी युवा जुड़कर सरकारी एग्जाम की तैयारी करना चाहेंगे उन सबको 50 फ़ीसदी रियायत देकर कोचिंग करवाई जाएगी। जिससे वे अपने परिवार और ऋषिकेश का नाम रोशन कर सकें।

अधिक जानकारी एवं फॉर्म्स के लिए छात्र छात्राएं कार्यक्रम के संपर्क सूत्र संजय सिलस्वाल को निम्न नम्बरों पर 9997874238, 807715778 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन हेतु IELTS rishikesh, दयाराम आश्रम रोड, शीशम झाड़ी, मुनी की रेती, कैलाश गेट स्थित  संस्थान में जाकर किया जा सकता है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में चला टीकाकरण का महाअभियान, 350 लोगों ने लगाया मंगल टीका
Next articleरक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गुलजार दिखा ऋषिकेश का बाजार, राखी और मेहंदी की रही डिमांड