रघुपति राघव राजा राम… कांग्रेसियों ने कोतवाली में किया अनोखा प्रदर्शन, कहा – दबाव में काम कर रही ऋषिकेश पुलिस

Advertisement

ऋषिकेश: बिजली के खंभों पर नाम लिखने के खिलाफ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला पर दर्ज हुए मुकदमे से भड़के कांग्रेसियों ने ऋषिकेश कोतवाली परिसर में सत्याग्रह किया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर विधानसभा अध्यक्ष और ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन एकत्रित हुए। कार्यकर्ता जुलूस निकालकर कोतवाली पहुंचे। घेराव करते हुए स्थानीय विधायक और ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सत्याग्रह करने के बाद पुलिस को स्थानीय विधायक और ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि यदि ऊर्जा निगम के खंभों पर प्रचार करने के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज हो सकता है तो यही मुकदमे विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल पर भी दर्ज होना चाहिए। उनके भी बड़े-बड़े फ्लेक्स ऊर्जा निगम के खंभों पर लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के दबाव में कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: Covid 19 नोडल अधिकारी के कमरे के बाहर ही उड़ रही नियमों कि धज्जियां
Next articleसफाई निरीक्षक सचिन रावत का नगर निगम ऋषिकेश से तबादला, जनता को कहा धन्यवाद