ऋषिकेश: क्या कांग्रेस के ही कुछ लोग रच रहे कांग्रेसी जयेंद्र रमोला को बदनाम करने की साजिश?

Advertisement

ऋषिकेश: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने शहर के कुछ लोगोंं को आपराधिक प्रवृत्ति का बताकर उन पर उन्हें बदनाम करने को लेकर षड्यंत्र का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर मेरे विरुद्ध एक के बाद एक साज़िशें रचने के साथ साथ उन पर झूठे मुक़दमे भी करवाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वे इनके झूठे आरोपों से डरने वाले नहीं हैं।

इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों का कच्चा चिट्ठा भी जल्द ही खोलने की बात कही, जो उनके साथ रहकर भी उनके खिलाफ काम कर रहे हैं, जिससे पार्टी को भी नुकसान हो रहा है। जयेंद्र रमोला ने बताया कि चंदेश्वर मार्ग पर स्थित एक भूखंड है, जिस पर 40 वर्षों से ज्यादा लोग काबिज किराएदार थे। वहां पर कुछ लोगों द्वारा उनका मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें डराया धमकाया जा रहा था। 

कुछ लोगों को बेदखल कर दिया गया था और कुछ लोगों को निकालने का प्रयास भी किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उन लोगों के साथ वह पुलिस में सहायता मांगने गए और पुलिस को बुलाकर उनका अतिक्रमण वहां से हटवाया।

जिससे नाराज अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और उन्हीं के साथ के कुछ लोग जो उनसे जलन रखते हैं। इन सब लोगों ने मेरे खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया है, जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया।

जयेंद्र रमोला ने कहा कि पार्टी आलाकमान के संज्ञान में सब चीजें हैं क्योंकि कुछ लोगों को हमारे कार्यक्रम 3 दिन के चुनावी मंथन में भी भेजा गया था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पार्टी आलाकमान को भी पूर्व में बताया गया था कि इसमें अपनी ही पार्टी के कुछ लोग अपराधिक तत्वों से मिले हुए हैं। ऐसे सभी लोगों का कच्चा चिट्ठा ऋषिकेश की जनता और आलाकमान के सामने जल्द ही खोला जाएगा।

ऋषिकेश कांग्रेस के जयचंदों पर उन्होंने कहा कि जब इन सभी लोगों के कारनामों का खुलासा किया जाएगा, तो पार्टी आलाकमान इनके खिलाफ जरूर कार्यवाही करेगी।

जयेंद्र रमोला द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से साफ जाहिर होता है कि ऋषिकेश कांग्रेस के ही कुछ नेता आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। जिससे एक बार फिर कांग्रेस की आंतरिक कलह उजागर हुई है। देखना होगा कि आने वाले समय में यह द्वंद कहां तक जाता है और आलाकमान चुनाव से पहले इस कलह को कैसे शांत करता है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleरक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गुलजार दिखा ऋषिकेश का बाजार, राखी और मेहंदी की रही डिमांड
Next articleअवैध नियुक्तियों के खिलाफ आप ने धन सिंह रावत का फूंका पुतला, विजय पंवार ने खोला मोर्चा