ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में चला टीकाकरण का महाअभियान, 350 लोगों ने लगाया मंगल टीका

Advertisement

ऋषिकेश: कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत श्यामपुर के एक फॉर्म में फ़्री वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जहां हरिपुर कला से लेकर ऋषिकेश तक के लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे। इस दौरान करीब 350 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने पूरी बागडोर संभाली।

वैक्सीनेशन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या आ रही थी कि कई लोग किसी ना किसी कारणवश वैक्सीन नहीं लगा पा रहे थे। इसका समाधान करने के लिए हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की पहल पर ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा किया गया।

टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते लोग

वैक्सीनेशन से पहले लोगों को कई माध्यमों से इस टीकाकरण की जानकारी दी गई। यही वजह रही कि सुबह 8 बजे से ही लोग कैंप में पहुंचने शुरू हो गए थे। जिसके बाद ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय से मेडिकल टीम ने करीब 11 बजे से टीकाकरण अभियान शुरू किया। जो शाम करीब चार बजे तक चला। इस दौरान अलग-अलग उम्र के करीब 350 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। कैंप में कोविशील्ड की पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई गई।

टीकाकरण के लिए पहुंचे ग्रामीण

जिम्मेदारी निभा रहे जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद करते हुए कहा कि वेक्सिनेशन का मुफ्त महा अभियान प्रधानमंत्री और हरिद्वार सांसद द्वारा कराया जा रहा है।

जिसमें लोगों को बिना दिक्कत के फ्री में वैक्सीन लगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे, जिससे ऋषिकेश की ग्रामीण जनता को महामारी की तीसरी लेहर से बचाया जा सके।

वैक्सीन लगाने पहुंची 80 वर्ष की महिला ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं घर में अकेली रहती हूं और अधिकतर बीमार रहती हूं। जिस कारण अस्पताल दूर होने के कारण मैं अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवा पाई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लगे वैक्सीनेशन कैंप के कारण आज मैंने भी टीका लगा दिया है। 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएक अनार सौ बीमार, कौन होगा ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस का खेवनहार ?
Next articleसरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को मिला विजय पंवार का साथ, कोचिंग संस्थानों में मिलेगी 50 फ़ीसदी रियायत