Advertisement
रुद्रप्रयाग: मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से जंगल आग की चपेट में आने लगे हैं। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली रेंज के जंगल आग की चपेट में हैं। तीन दिनों से जंगल में आग लगी हुई है।
तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग से सटे जंगल में भी भीषण आग लगी हुई है, लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। ऐसे में प्राकृतिक वन सम्पदा जलकर राख हो रही है।
कुछ दिनों पूर्व बारिश होने के कारण जंगलों में लगी आग शांत हो गई थी, लेकिन दोबारा मौसम साफ होने के बाद जंगल एक बार फिर आग की चपेट में आ गये हैं।
वन विभाग को जानकारी होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। मोटरमार्ग से सटे जंगलों के जलने के कारण सड़क पर सफर करने में भी खतरा पैदा हो गया है। मोटरमार्ग पर जगह-जगह जंगल से बोल्डर गिर रहे हैं।
जंगलों में लगी आग के कारण जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं।