ऋषिकेश: शहर में तहसील रोड के सामने गौरा देवी चौक का लोकार्पण कर दिया गया। उत्तराखंड विभूति गौरा देवी के जीवन से प्रेरणा लेने और पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देते हुए गोरा देवी चौक का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान ऋषिकेश में अनीता ममगाई ने कहा कि नगर निगम की कमान संभालने के बाद बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर कर तय किया गया था कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जीर्णोद्धार कराकर उन्हें महापुरुषों और आंदोलनकारियों के नाम से सजाया और संवारा जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ी उनके संघर्षों से प्रेरणा ले सकें।
इसी कड़ी में आज चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी चौक का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह चौक वर्षों से सड़क हादसों के कारण खून से लाल होता रहा है। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा चौक का निर्माण कराया गया है, ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि देश और समाज के लिए जिन विभूतियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है, उनका सम्मान होना चाहिए। जिससे भविष्य में बच्चे भी उन्हें देखकर प्रेरणा ले सकें। इसी उद्देश्य से पहले इंद्रमणि बडोनी चौक और अब गौरा देवी चौक का निर्माण किया गया है।