VIDEO: उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत को आया देवता, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने करवाया शांत

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में ‘इगास बग्वाल’ के दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता अवतरित हुए. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण मंच पर जब अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तो वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता आ गया. 

हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया.

इगास बग्वाल पर्व पर देहरादून के रायपुर विधानसभा में रिंग रोड स्थित भाजपा कार्यालय के मैदान पर भव्य आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत के अलावा बीजेपी कार्यकर्ता और सहित हजारों लोगों ने शिरकत की.

कार्यक्रम का आयोजन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया. कार्यक्रम में इगास पर्व पर मनाए जाने वाले पारंपरिक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुनिकीरेती में इको पार्क बनाने को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक
Next articleटी-20 वर्ल्ड कप: जानिए खिताब जीतने वाली टीम को मिली कितनी राशि