हरिद्वार. हरिद्वार में आज से महाकुंभ- 2021 का श्रीगणेश हो गया है। 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
गुरुवार को कुंभ के पहले दिन मेला अधिकारी दीपक रावत और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा की. कोरोना के साये में शुरू हुए दुनिया के इस सबसे बडे़ धार्मिक मेले में महामारी का असर दिख रहा है. कोरोना गाइडलाइन और बढ़ते संक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी देखी जा रही है. गाइडलाइन की वजह से हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की संख्या बाकी दिनों के मुकाबले कम नजर आ रही है.
स्थानीय पुरोहितों का कहना है कि साल 2010 में कुंभ के दौरान हर की पौड़ी पर पैर रखने की जगह नहीं थी, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है.
दिखानी होगी कोरोना कि निगेटिव रिपोर्ट
महाकुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को 72 घंटे पुरानी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके अलावा कुंभ के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. तभी कुंभ मेला क्षेत्र में एंट्री मिल पाएगी. 12 राज्यों आने वाले से जो भी लोग हरिद्वार जिले में प्रवेश करेंगे, उन्हें पहले 72 घंटे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
वहीं, सीओ कुंभ ने बताया कि राज्य की सीमा के सभी बॉर्डर पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. गाड़ियों की चेकिंग कर लोगों की 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट चेक कर ही आगे भेजा जा रहा है.
बता दें कि शासन ने महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वाले यात्रियों को कोविड आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की सलाह दी है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी हरिद्वार को सख्त निर्देश दिए हैं कि कुंभ ड्यूटी में लगे सभी लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन सुनिश्चित किया जाए.