जमकर खेलें होली, लेकिन शहर में स्वच्छता का भी रखें ध्यान- मेयर

Advertisement

ऋषिकेश: होली का त्योहार करीब है, ऐसे में रंगों के इस त्यौहार पर ऋषिकेश शहर को साफ सुथरा बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए मेयर अनीता ममगाई ने शहरवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश वासी शहर को भी उसी तरह से साफ रखें, जिस तरह से वे अपने घर को रखते हैं।

गुरुवार दोपहर को मेयर द्वारा घाट चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्योहार निकट है। ऐस में प्रत्येक शहर वासी का दायित्व है कि पर्व पर शहर को गन्दा ना होने दें।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए निगम का फोकस शहर की स्वच्छता पर बना हुआ है। उन्होंने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कूड़े इकट्ठा होने पर निगम को तत्काल बताएं।

वहीं शहरवासियों से अपील करते हुए मेयर ने कहा कि होली के दिन खूब होली खेलें लेकिन गीले रंगों का प्रयोग ना करें। गंदगी इकट्ठा बिल्कुल ना होने दें और हो जाए तो तुरंत उसे साफ करें, इससे गंदगी की समस्या नहीं बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने शहर के व्यापारियों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

स्वच्छता अभियान चलाने वालों में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल, पार्षद अजीत गोल्डी, पवन शर्मा, बी एन तिवारी,  धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल, नीरू गौतम, जोगी ,सोनी ,मुनि, प्रेमा, शुशीला, रेनू, रवि आदि शामिल रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड: 19 पुलिस इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
Next articleसावधान: उत्तराखंड में लेना है प्रवेश, तो दिखानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट