ऋषिकेश की दुकान से लाखों का माल जब्त, लगेगा भारी जुर्माना

nagar nigam seized polythene
छापेमारी करती नगर निगम की टीम
Advertisement


ऋषिकेश: प्रतिबंधित होने के बावजूद तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पॉलिथीन का कारोबार खूब फलफूल रहा है. बड़े-बड़े व्यापारी भी नियमों को ताक पर रखकर बेखौफ पॉलिथीन और डिस्पोजल सामग्री बेच रहे हैं. हालांकि नगर निगम ऋषिकेश भी ऐसे लोगों पर दनादन कार्यवाही कर रहा है. बुधवार दोपहर रेलवे रोड स्थित खुराना एंड कृष्णा ट्रेडर्स दुकान में नगर निगम की टीम ने छापा मारकर दो क्विंटल पॉलिथीन और 10 क्विंटल डिस्पोजल आइटम (प्लास्टिक की प्लेट, ग्लास, चम्मच आदि) बरामद किए.

नगर निगम के सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश की टीम लगातार पॉलिथीन रखने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही कर रही है. बुधवार दिन के समय अंबेडकर चौक के पास एक स्कूटी सवार युवक डिस्पोजल ले जाता हुआ दिखा. जिसके बाद उस युवक का पीछा कर उसे रोका गया. पूछताछ में मालूम चला कि उसने डिस्पोजल आइटम रेलवे रोड स्थित दुकान से खरीदे हैं.

जिसके बाद निगम की टीम द्वारा कृष्णा एंड खुराना ट्रेडर्स नामक दुकान में जाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान नगर निगम की टीम को दुकान से पॉलिथीन की बड़ी खेप बरामद हुई. जिसको देखकर नगर निगम टीम के लोग भी हैरान रह गए . वहीं दुकान के पहली मंजिल में एक पूरा गोदाम ही डिस्पोजल सामग्री का मिला, जिसे छिपाया जा रहा था. जिसके बाद टीम ने उस गोदाम का प्रतिबंधित सामान भी जब्त कर लिया.

गोदाम में मिला प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोसल आइटम का भंडार

लगभग 8 से 10 लाख का माल जब्त

दुकान से नगर निगम की टीम ने लगभग 10 लाख रुपए की पॉलिथीन और डिस्पोजल आइटम बरामद किए. हालांकि इस दौरान दुकान स्वामी द्वारा नगर निगम की टीम के साथ सेटलमेंट की भी काफी कोशिश की गई. लेकिन नगर निगम ऋषिकेश की ईमानदार अधिकारियों के सामने उनकी एक ना चली और सारा सामान जब्त कर नगर निगम में रखवा दिया गया.

नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पॉलिथीन रखने वाले दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसका सामान तो हमने जब्त कर निगम में रखवा दिया है. अब नियम अनुसार दुकान स्वामी पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा की नगर निगम का पॉलिथीन के खिलाफ शहर में अभियान लगातार जारी रहेगी.

छापेमारी के दौरान नगर निगम टीम में एसएनए विनोद लाल,सफाई निरीक्षक सचिन रावत,अभिषेक मल्होत्रा,धीरेंद्र सेमवाल,प्रशांत कुकरेती आदि शामिल रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपूर्व CBI चीफ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
Next articleऋषिकेश पीजी कॉलेज: कोरोना के कारण छात्रसंघ चुनाव पर लग सकती है रोक