लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के नेताओं पर फोड़ा गीत बम, जनता का मिल रहा भरपूर प्यार

Advertisement

देहरादून: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आयोग की भर्तियों में धांधली और विधानसभा में अपने चहेतों को नौकरी को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है. इसी बीच गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड में नेता और जनता की स्थिति को गीत के माध्यम से बताया है. यूट्यूब के माध्यम से दिखाए गए इस गीत में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जनसेवा का चोला ओढ़ने वाले नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया है.

प्रदेश में चल रहे भर्ती घोटालों के बीच गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी का “लोकतंत्र मा” जनगीत सामने आया है। इस गीत को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके विवर्स यूट्यूब में लाखों में पहुंच चुके हैं और यह गीत चर्चाओं में भी खूब बना हुआ है।

सुनिए नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत



यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और विधानसभा में बैकडोर से नेताओं के चहेतों को एंट्री दी गई. इस खुलासे के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जिसके बाद गाड़ रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जनता की आवाज बंद कर गीत के माध्यम से उत्तराखंड के दर्द को गीत में बयां किया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleविधानसभा नियुक्ति के मामलों की जांच को कमेटी हुई गठित
Next articleभारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री बनें प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ