उत्तराखंड के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा केदार के भक्तों को दी बड़ी सौगात

Advertisement

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।

महापौर ने बताया कि भगवान केदारनाथ के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष आस्था है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम का लगातार दौरा करते रहे है। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष लगाव के चलते राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। देश के सबसे बड़े दीपावली पर्व के मौके पर हमारी रक्षा करने वाले सैनिकों के बीच समय बिताने से सैनिकों उनका मनोबल बढ़ता है।

बद्री केदार के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए. पीएम मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे की आधारशिला रख दी है. रोपवे के बनने से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन सुगमता से कर पायेंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड कैबिनेट ने लिए 26 अहम फैसले, अंकिता हत्याकांड से लिया सबक
Next articleप्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने दी शुभकामनाएं, एक कॉल पर रहती हैं उपलब्ध