चमोली त्रासदी का 14वां दिन: 62 शव बरामद, 142 लापता, खोजबीन जारी

Advertisement

चमोली: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यो की रेग्यूलर माॅनिटरिंग कर रही हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि लापता 206 लोगों में से अब तक 62 लोगों के शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके है। 

शुक्रवार देर सांय एक शव टीएचडीसी हेलंग से रिकवर किया गया। अभी तक 34 की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि 142 लोग लापता है। शुक्रवार को 02 मानव अंगों का अंतिम दाह संस्कार भी किया गया।

रैणी ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है।

प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2025 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही अब तक 156 पशु चिकित्सा के साथ दवा एवं 72 फीड ब्लाक वितरित किए गए।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्लोरीनेशन के उपरान्त पेयजल आपूर्ति सुचारू है। प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य होने लगे है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगणतंत्र दिवस पर दिखी केदारखण्ड झांकी को सहेजा, म्यूजियम में किया गया संरक्षित
Next articleकश्मीर से छुट्टी लेकर देहरादून पहुंचा जवान हुआ लापता, फौज और परिवार दोनों परेशान