ऋषिकेश का पहला म्यूज़िक फेस्टिवल, होगी फ्री एंट्री

Advertisement

ऋषिकेश:

ऋषिकेश के पहले म्यूज़िक फेस्टिवल का आयोजन कल यानी 17 जनवरी से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा। जो की 18 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में देश भर के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे जिनमें भजन गायक हिमांशु, क्लिव वाज़, बैंड इंडियन ग्रुवर्स व कई प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। कार्यक्रम का संचालन मशहूर आरजे मंत्रा करेंगे।

इसका आयोजन ऋषिकेष में ही स्थित हैंडपैन अकेडमी करवा रही है। अकेडमी के संस्थापक उत्तराखण्ड के ही युवा सुमित कुटानी है। यह एकेडमी एशिया की पहली हैंडपैन अकेडमी है। कुटानी देश व विदेश के कई लोगों को हैंडपैन सीखा चुके है। गौरतलब है की कुटानी मुंबई के विभिन्न आर्टिस्ट जैसे कैलाश खेर के साथ काम भी कर चुके हैं, व हाल ही में एमटीवी के एक शो के लिए गाना भी बना चुके हैं।

उत्तराखण्ड का प्रचार देशभर में हो सके इस वजह से कार्यक्रम की एंट्री फ्री रखी गई है।

उत्तराखंड में ही जन्में कुटानी बताते है की हैंडपैन की इस कला ने उन्हें सुमित कुटानी से बाबा कुटानी बना दिया है। अब उनका सपना उत्तराखण्ड व देशभर के उभरते हुए कलाकारों को खुद को साबित करने के लिए एक मंच देना है। दो दिवसीय यह कार्यक्रम ऋषिकेष के नारायणा पैलेस में होगा।

यदी आप भी ऋषिकेश म्यूज़िक फेस्टिवल में आना चाहते है तो समारोह की वेबसाइट www.rishikeshmusicfestival.com पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। सामरोह में कोरोना के कारण ज़्यादा भीड़ न हो जाए इसका ध्यान रखते हुए पूरे समारोह का सीधा प्रसारण समरोह के इंस्टाग्राम पेज ऋषिकेश म्यूज़िक फेस्टिवल सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड जल निगम के एमडी का कोरोना से निधन
Next articleगढ़ भोज 2021: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने तले दाल के पकोड़े