ऋषिकेश: कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद से ही होटल इंडस्ट्री घाटे में चल रही है। जिसके चलते होटल से जुड़े लोगों ने ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने मेयर से होटलों के बिजली बिलों को माफ करने, हाउस व प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने व एक्साइज लाइसेंस फीस में छूट देने की मांग की है।
होटल प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि होटल पिछले फरवरी से पूरी तरह से खाली पड़े हैं। वर्तमान में कमाई ना होने के बावजूद उन्हें लाखों रुपये के टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा है, जो उनके लिए संभव नहीं है।
कहा कि होटल एसोसिएशन कई बार सरकार के प्रतिनिधियों के पास इस बाबत राहत की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं होटलों का जबरदस्ती बिजली कनेक्शन भी काटा जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को सुनने के बाद महापौर ने होटल व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी 15 मार्च को प्रस्तावित नगर निगम बोर्ड की बैठक की जाएगी। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाकर राहत देने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
बैठक में कर अधीक्षक रमेश सिंह रावत , डॉ. सुनील गुल्हाटी,मदन नागपाल, सूरज गुल्हाटी,ललित मोहन मिश्रा,बृजपाल राणा, अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, भगवती प्रसाद रतूड़ी, अंशुल अरोड़ा, संजीव गोयल, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।