ऋषिकेश कोतवाल को मिला मां गंगा का आशीर्वाद, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित

Advertisement

ऋषिकेश: हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस लिस्ट में ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी का नाम भी शामिल है। इस खबर के बाद ऋषिकेश कोतवाली एवं स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

ऋषिकेश कोतवाल शिशु पाल सिंह नेगी को कोविड काल में उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2021 पर उन्हें एवं अन्य पुलिसकर्मियों को यह सम्मान दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस को पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।

इस मौके पर ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी कहते हैं कि वे डीजीपी साहब एवं पुलिस विभाग का इस हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के पीछे उच्चाधिकारियों की प्रेरणा ने मार्गदर्शक का काम किया है। नगर कोतवाली देहरादून में तैनाती के दौरान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किए गए कार्यों का नतीजा है कि उन्हें यह सम्मान मिल रहा है। इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए उन्होंने मां गंगा के आशीर्वाद होने की भी बात कही।

पिछले कोतवाल भी हुए थे सम्मानित

बता दें कि पिछले साल ऋषिकेश कोतवाल पद पर रितेश शाह तैनात थे। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें भी विशिष्ट कार्यों के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

पढ़िए पूरी लिस्ट

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगजब: त्रिवेणी घाट में 2 साल से विवादित जूता घर पर चलाई गई जेसीबी, जनता खुश और MDDA नाराज
Next articleऋषिकेश: यातायात नियमों का पालन करवाने उतरे एआरटीओ के अधिकारी, किए 24 घंटे में 51 चालन