देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौक़े पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनी हैं।
एक दिन की मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कई विभागों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विकास योजनाओं की जानकारी दी। सृष्टि शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी।
रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा है सृष्टि गोस्वामी। 19 साल की सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली है । उनके पिता की गांव में छोटी सी दुकान है और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।
सृष्टि गोस्वामी को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था। साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप कार्यक्रम में थाईलैंड में भारत की अगवानी निकल चुकी है। विधानसभा भवन में राज्य के प्रोटोकल मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया।