देहरादून: समय में फिर हुआ बदलाव, अब जल्दी बंद होंगी दुकानें, जानें समय

Advertisement

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए तीन मई तक लगाए गए कोविड कर्फ्यू में अब आवश्यक सेवाओं की दुकानें 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसके साथ ही अब अन्य पालिका क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

सात दिनों के लिए शुरू किया गया कोविड कर्फ्यू अब देहरादून नगर निगम, आसपास के कैंट बोर्ड व ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकासनगर में मसूरी क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा।

इस दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली (वैध लाइसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता-गल्ला, पशुचारा और अंडे की दुकानें अब दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकेंगी।

आदेश की कॉपी

गौरतलब है कि पहले कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा के प्रतिष्ठान शाम 4 बजे तक खुल रहे थे, जिसे अब बदल दिया गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअगर आपको भी हैं यह लक्षण तो डरिए नहीं, जल्द करवाएं कोरोना टेस्ट, देखें VIDEO
Next articleBIG BREAKING: उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, रद्द हुई चार धाम यात्रा