उत्तराखंड के सभी दायित्व धारियों पर गिरी गाज, नए मुख्यमंत्री ने किया टाटा- बाय बाय

Advertisement

देहरादून: प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के आने के बाद से ही बदलाव का सिलसिला जारी है। पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के सलाहकारों और अधिकारियों को चलता किया। इसके बाद अब त्रिवेंद्र सरकार कार्यकाल में बनाए गए सभी दायित्व धारियों को हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। 

18 मार्च 2017 से लेकर अब तक विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों में नामित या नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार व अन्य पदों पर गैरसरकारी महानुभावों, जिन्हें मंत्री स्तर, राज्यमंत्री स्तर व अन्य स्तर का दर्जा प्राप्त है को पद मुक्त कर दिया गया है। 

जिन संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि के लिए महानुभाव नियुक्त हुए हैं, उन्हें पद मुक्त नहीं किया गया है।

त्रिवेंद्र सरकार में 122 थे दायित्वधारी

पिछले चार साल के दौरान त्रिवेंद्र सरकार में 122 से अधिक दायित्वधारी बना दिए गए थे।

 दायित्व लेने की होड़ शुरू

त्रिवेंद्र सरकार के सभी दायित्वधारियों की कुर्सी खिसक जाने के बाद अब दायित्व हासिल करने का खेल शुरू हो जाएगा। दायित्वधारियों को पदमुक्त करने के बाद खाली हो गई कुर्सियों पर नई ताजपोशी करने के लिए कसरत भी शुरू हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही नए दायित्वधारियों की ताजपोशी की जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार में आज से शुरू हुआ आस्था का महाकुंभ, स्नान करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
Next article8 महीने बाद लगी बाबा साहेब की नई मूर्ति, अनुयायियों में खुशी की लहर