खुशखबरी: जल्द खुल सकती हैं 1700 पुलिस कर्मियों की भर्तियां

Advertisement

देहरादून: 1700 से ज्यादा पदों पर अटकी पुलिस कर्मियों की नियुक्ति जल्द हो सकती है। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा रैंकर्स परीक्षाएं करवाने को लेकर प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा रहा है।

डीजीपी के आदेशों के बाद अब पांच साल बाद राज्य में रैंकर परीक्षा रास्ता भी खुल गया है। राज्य में लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं पुलिस कर्मियों की 21 फरवरी तक रैंकर की परीक्षा कराए जाने की तैयारी पुलिस मुख्यालय के द्वारा की जा रही है।

इसमें 800 कॉन्स्टेबल से हेड कांस्टेबल बन सकेंगे। वही 130 हेड कॉन्स्टेबल सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए परीक्षा में शामिल हो सकेंगे । पुलिस मुख्यालय के द्वारा जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा रहा है। जिससे समय से पुलिसकर्मियों की रैंकर परीक्षा करवाई जा सकेगी।

रैंकर परीक्षा पूर्ण होने के बाद अप्रैल माह के अंत तक लगभग 17 सौ से ज्यादा पदों पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति का रास्ता भी खुल जाएगा

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगढ़ भोज 2021: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने तले दाल के पकोड़े
Next articleदावा: 2022 में ऋषिकेश से जीतेगा आप का प्रत्याशी