ऋषिकेश: विजय सिंह पंवार बने आप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

Advertisement

ऋषिकेश: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें ऋषिकेश से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय सिंह पंवार को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर चुना गया है। जिसके बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

इस मौके पर विजय सिंह पंवार ने आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। बीजेपी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से त्रस्त आ चुकी है। प्रदेश की जनता इन दोनों पार्टियों को देख चुकी है। अब विकल्प के तौर पर यहां के लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं।

इसके साथ ही बिजली को लेकर विजय पंवार ने कहा कि दिल्ली में  200 यूनिट तक बिजली के बिल माफ है और 400 यूनिट तक आधा है। कहां कि वहां पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हमारा प्रदेश ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी यहां पर 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है, जो बेहद शर्म की बात है। इसके साथ ही बिजली के बिल इतना महंगा आता है कि आम जनता की कमर टूट रही है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर राहत देना चाहती है।

बता दें कि विजय पंवार अन्ना आंदोलन से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले मैं पार्टी में ऋषिकेश संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता का पद भी संभाल चुके हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, क्यों हटे ओम प्रकाश?
Next articleऋषिकेश: Covid 19 नोडल अधिकारी के कमरे के बाहर ही उड़ रही नियमों कि धज्जियां