देहरादून: इन दिनों बर्फीली हवाओं से पूरा उत्तराखंड ठिठुर रहा है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कई जगह प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं. केदारनाथ और औली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है. वहीं देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर और टिहरी में न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौमस विभाग ने ठंड के लिहाज से प्रदेश के दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं. इन जिलों में आज यानि 21 दिसंबर को घना कोहरा रहने की भी पूरी संभावना है. जिसकी वजह से इन दोनों जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इन दिनों गढ़वाल से लेकर कुमाऊं और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं.
मौमस विभाग की माने तो उत्तराखंड के सभी जिलों आज मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन भी शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने ऑरेंज को येलो अलर्ट में तब्दील जरूर किया है, लेकिन शीतलहर और कोहरा की चेतावनी को बरकरार रखा है.
रेड, ऑरेंज और येलो मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है. इसमें येलो अलर्ट प्रथम श्रेणी है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अगले चार दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं.
सर्द हवाओं से ठिठुर रहा है उत्तराखंड, मौसम विभाग ने घोषित किया येलो अलर्ट
Advertisement