हल्द्वानी: देश की सबसे प्रतिष्ठित फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के कर्मचारी हल्द्वानी में हड़ताल पर चले गए हैं। सभी कर्मचारी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।
जोमैटो के डिलीवरी कर्मचारियों का कहना है कि जब हल्द्वानी में जोमैटो की सर्विस शुरू हुई थी, तब उनको 30 रुपए प्रति आर्डर मिला करते थे। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने कटौती करते हुए 25 रुपए प्रति ऑर्डर कर दिए। एक बार फिर से कंपनी प्रबंधन द्वारा उनके पैसे में कटौती करते हुए 20 रुपए प्रति ऑर्डर कर दी गई है।
डिलीवरी कर्मचारियों ने मंहगाई का हवाला देते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते उनका खर्च तो दूर गाड़ी की सर्विस भी नहीं हो पा रही है। कहा कि कंपनी प्रबंधन उनसे पिछले 1 साल से रेट बढ़ाने की बात कह रही है। लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक पूरी तरह से वह कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। हल्द्वानी शहर में करीब 120 डिलीवरी कर्मचारी हैं, जो रोजाना जोमैटो के लिए फूड डिलीवरी का काम करते हैं।