उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से पटवारी और लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इसके अंतर्गत 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में उम्र के कारण हो रही दिक्कत का समाधान कर दिया गया है. इसके साथ ही परीक्षा के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन का वक्त दिया गया है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पटवारी और लेखपाल के 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी. इसी बीच आयोग की बहुत सी भर्तियों में धांधली सामने आने के बाद यह भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को ट्रांसफर कर दी गई थी. इसके लिए नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इसके साथ ही पूर्व में UKSSSC के माध्यम से आवेदन कर चुके अभ्यार्थियों को आयु सीमा में विशेष छूट देने का भी प्रावधान किया गया. कई लोगों का उम्र गणना में गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे.
उत्तराखंड लोक सेवाल आयोग (UKPSC) ने 14 अक्टूबर को ही पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए गए. इन 563 पदों में 391 पद पटवारी और 172 पद लेखपाल के लिए हैं. फर्म भरने का आखिरी दिन 4 नवंबर को निर्धारित किया गया था. लेकिन, अब इसे बढ़ा कर 10 नवंबर कर दिया गया. अब इन आवेदनों में बदलाव किया गया है. अब इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.